Home Featured जीएनएम कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज।
14 hours ago

जीएनएम कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक के निकट जीएनएम कोर्स करने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला वार्ड 21 निवासी मदन साह की पुत्री संस्कृति ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Advertisement

उसने पुलिस को बताया है कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर धोड़दौड़ के दिलीप कुमार यादव एवं उनकी पत्नी रूबी कुमारी ने जीएनएम का कोर्स करने के नाम पर 42 हजार रुपए की ठगी कर ली। सिमरी के तेलिया पोखर के पास स्थित संजय ठाकुर के मार्केट में चल रहे जीएनएम की संस्था को बंद कर दिया कई छात्रों का मैट्रिक एवं इंटर का मूल प्रमाण पत्र लेकर गायब हो गया।

Advertisement

छात्र जब क्लास करने के लिए पहुंचे तो देखा कि संस्था ही गायब है। उसने बताया कि दोनों आरोपी उनके घर पहुंच कर प्रलोभन दिया कि दो लाख बीस हजार रुपये में जीएनएम का कोर्स पूरा करा दिया जाएगा। नामांकन के नाम पर मैट्रिक एवं इंटर का मूल प्रमाण पत्र ले लिया 42 हजार रुपये नकद जमा करा लिया। कहा कि बाकी रुपए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लिया जाएगा।

Advertisement

क्लास शुरू हो गया। उसने बताया कि उसके साथ-साथ कविता कुमारी का भी नामांकन हुआ था उससे 61 हजार रुपये लिया गया। प्रीति कुमारी सहित कई छात्रों ने वहां पढ़ाई शुरू की थी।

Advertisement
Share

Check Also

इंजीनियरिंग कॅालेज की खाली जमीन पर अवैध कब्जा, प्राचार्य ने दिया आवेदन।

दरभंगा: दरभंगा इंजीनियरिंग कॅालेज की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर प्राचार्य डा संद…