जीएनएम कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक के निकट जीएनएम कोर्स करने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला वार्ड 21 निवासी मदन साह की पुत्री संस्कृति ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उसने पुलिस को बताया है कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर धोड़दौड़ के दिलीप कुमार यादव एवं उनकी पत्नी रूबी कुमारी ने जीएनएम का कोर्स करने के नाम पर 42 हजार रुपए की ठगी कर ली। सिमरी के तेलिया पोखर के पास स्थित संजय ठाकुर के मार्केट में चल रहे जीएनएम की संस्था को बंद कर दिया कई छात्रों का मैट्रिक एवं इंटर का मूल प्रमाण पत्र लेकर गायब हो गया।

छात्र जब क्लास करने के लिए पहुंचे तो देखा कि संस्था ही गायब है। उसने बताया कि दोनों आरोपी उनके घर पहुंच कर प्रलोभन दिया कि दो लाख बीस हजार रुपये में जीएनएम का कोर्स पूरा करा दिया जाएगा। नामांकन के नाम पर मैट्रिक एवं इंटर का मूल प्रमाण पत्र ले लिया 42 हजार रुपये नकद जमा करा लिया। कहा कि बाकी रुपए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लिया जाएगा।

क्लास शुरू हो गया। उसने बताया कि उसके साथ-साथ कविता कुमारी का भी नामांकन हुआ था उससे 61 हजार रुपये लिया गया। प्रीति कुमारी सहित कई छात्रों ने वहां पढ़ाई शुरू की थी।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…