दरभंगा में जारी है चोरों का तांडव, तीन लाख से अधिक के जेवरात सहित नगद की चोरी।
दरभंगा: हायाघाट थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के सुरेश चंद्र चौधरी के घर पर सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 3 लाख 50 हजार के आभूषण, जमीन के संबंधित सभी कागजात, कीमती साड़ी व गोदरेज को तोड़ कर करीब 1 लाख 30 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली। जबकि गृहस्वामी घर में सोए हुए थे लेकिन उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर चोरी की ।
गृहस्वामी ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात करीब 11 बजे वे खाना खाकर घर के सभी दरवाजे को बंद कर 11 बजे सोने चले गण। रात करीब 2.30 बजे नींद खुली और पेशाब के लिए निकले तो दरवाजा खुल नहीं रहा था। पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे भाई नरेश चौधरी को फोन किया कि मेरा दरवाजा बाहर से बंद है। वह आकर दरवाजा खोला तो सभी रूम के ताले टूटे पड़े थे। मुख्य दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था। सभी कमरों में सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होेंने बताया कि घर पर वे व पत्नी रहते हैं। पत्नी कुंभ स्नान करने प्रयागराज गई हैं।
जीएनएम कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक के निकट जीएनएम कोर्स करने के नाम पर लाखों रु…