Home Featured दरभंगा में जारी है चोरों का तांडव, तीन लाख से अधिक के जेवरात सहित नगद की चोरी।
January 14, 2025

दरभंगा में जारी है चोरों का तांडव, तीन लाख से अधिक के जेवरात सहित नगद की चोरी।

दरभंगा: हायाघाट थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के सुरेश चंद्र चौधरी के घर पर सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 3 लाख 50 हजार के आभूषण, जमीन के संबंधित सभी कागजात, कीमती साड़ी व गोदरेज को तोड़ कर करीब 1 लाख 30 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली। जबकि गृहस्वामी घर में सोए हुए थे लेकिन उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर चोरी की ।

Advertisement

गृहस्वामी ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात करीब 11 बजे वे खाना खाकर घर के सभी दरवाजे को बंद कर 11 बजे सोने चले गण। रात करीब 2.30 बजे नींद खुली और पेशाब के लिए निकले तो दरवाजा खुल नहीं रहा था। पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे भाई नरेश चौधरी को फोन किया कि मेरा दरवाजा बाहर से बंद है। वह आकर दरवाजा खोला तो सभी रूम के ताले टूटे पड़े थे। मुख्य दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था। सभी कमरों में सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होेंने बताया कि घर पर वे व पत्नी रहते हैं। पत्नी कुंभ स्नान करने प्रयागराज गई हैं।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…