जान पर खेल कर पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग।
दरभंगा: मनीगाछी थाना की पुलिस ने गत 11 जनवरी की रात चोरी करते हुए एक व्यक्ति को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी ब्रहमपुर पंचायत के कन्हौली गाँव स्थित सकरी चीनी मील के परिसर से रात्रि गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एसआई साध्वी कुमारी ने पुलिस के जवानों एवं गृह रक्षक तथा मील के नीजी गार्ड के सहयोग से किया।
गश्ती दल में एसआई साध्वी कुमारी के अलावे सशस्त्र बल के जवान विकास कुमार, विपिन कुमार, सत्येन्द्र कुमार आदि शामिल थे। घटना की जानकारी देते हुए बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी को कन्हौली चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गार्ड गृह रक्षक इमरान अहमद खाँ ने सूचना दिया कि कन्हौली गाँव स्थित सकरी चीनी मील में कुछ चोर घुसा हुआ है। गश्ती दल ने चेक पोस्ट पर तैनात गार्ड गृह रक्षक इमरान अहमद खाँ, सद्दाम खाँ, गुफरान अहमद खाँ एवं चीनी मील के निजी गार्ड दिनेश प्रसाद यादव तथा अरविन्द कुमार यादव के साथ चीनी मील के पास पहुंचे, तो मील के भीतर में चोरी कर रहे चोरों कों इसकी भनक लग गई। चोर फायरिंग करते हुए बाहर भागे। भागते हुए एक चोर अंधेरे में गिर गया। बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी किया, लेकिन अंधेरे में उसका निशाना सही नहीं लगा। जिससे पुलिस बल के सभी जवान सुरक्षित रहे। अंधेरे में गिरे चोर को पुलिस ने देशी कट्टा के साथ अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा तथा फायर बुलेट भी बरामद किया है। साथ ही तलाशी में वहां से इस काम में प्रयुक्त होने वाले आॅक्सीजन गैस सिलींडर, छोटा गैस सिलींडर, कटर एवं आधा किलो रस्सी के साथ ही चोर की जेब से उसके मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान यूपी के गोरखपुर जिला के चौरा चोरी थाना क्षेत्र के अवधपुर गांव निवासी झपटी निषाद के पुत्र सन्नी निषाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए चोर ने पूछताछ में इसमें शामिल अपने अन्य साथियों के नाम की भी जानकारी दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रांतों से आकर यहां चोरी को अंजाम देने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस गिरोह में शामिल लोग बंद पड़े मीलों एवं फैक्ट्रियों का लोकेशन गुगल से प्राप्त कर पहले जगह का रेकी करते हैं। फिर घटना को अंजाम देते हैं। बंद पड़ी मील के पुराने पीतल की बेस कीमती पाईप के साथ ही लोहे को गैस कटर से काटकर पिकअप पर लेकर बाहर बेचने का काम करते थे। इससे पहले रैयाम चीनी मील में भी चोरी करने की बात बतलाई गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि बहेड़ा थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटनाओं के उद्भेदन में मधुबनी जिला के अलावा अन्य प्रांतों के लोगों की संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर यहां स्थानीय लोगों के घरों में डेरा डाल कर फेरी के व्यवसाय के माध्यम से रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों को शरण देने वाले स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि इन्हें डेरा देने से पहले उनका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात लेकर स्थानीय थाना से सत्यापित करा लें, तब जाकर बाहरी लोगों को घर किराए पर दें। ताकि ऐसे लोगों की सतत निगरानी पुलिस द्वारा की जा सके।
तेज रफ्तार का कहर! सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत।
दरभंगा: रविवार को जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के फुलतौड़ा सड़क पर कोला टोका और छौटक…