बाइक से गिरकर महिला की मौके पर मौत, बाइक चालक फरार।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा महिनाम पथ के ठेंगहा गांव के पोस्ट ऑफिस वाली गली के पास रविवार को करीब 3 से 4 बजे बाइक से जा रही एक महिला की गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार भी फरार हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि बाइक से एक युवक के साथ उक्त महिला जा रही थी। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से उक्त महिला गिर गई। गिरने से ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सकतपुर थाना पुलिस को दिया। सकतपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सुपौल जिला के मरौना थाना के दानापुर गांव के पृथ्वी सदाय की पत्नी के रूप में हूई। घटना कि जानकारी परिजनों को जानकारी दी गई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ ।
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर नहीं ठेकेदारी यात्रा पर निकले हैं: राकेश नायक।
दरभंगा: दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को महानगर युवा राजद के अध्यक्ष राक…