आरएसएस द्वारा स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन, निःशुल्क दवाई वितरित।
दरभंगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दरभंगा के देखरेख में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के उघड़ा, खैरा, कुंजी एवं गंगापट्टी गांव में आयोजित की गई। इसमें डीएमसीएच दरभंगा के नमो डीएमसी और सेवा भारती के कुशल चिकित्सकों ने मरीज का जांच कर दवा प्रदान किया।
उघड़ा,खैरा,कुंजी, हरिपट्टी पंचायत के लगभग एक हजार से अधिक के महिला, पुरुष एवं युवाओं ने चिकित्सा शिविर में अपना चेकअप करा कर मुफ्त में दवा प्राप्त किया।
इस दौरान सुशील सिंह ने बताया कि नमो डीएमसीएच और सेवा भारती की ओर से दरभंगा जिला के लगभग एक आधे दर्जन से अधिक गांव में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दरभंगा की ओर से किया गया।
इस स्वास्थ्य सेवा शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य स्वयंसेवक , सामाजिक कार्यकर्त्ता संतोष पासवान, शिव शंकर झा उर्फ राजा, आशुतोष झा, बिट्टू सिंह, हेमंत कुमार झा उर्फ पप्पू, रुनझुन झा, कैलाश सिंह, अनमोल सिंह एवं कन्हैया झा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से लगे हुए थे।
जान पर खेल कर पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग।
दरभंगा: मनीगाछी थाना की पुलिस ने गत 11 जनवरी की रात चोरी करते हुए एक व्यक्ति को देशी कट्टा…