Home Featured आरएसएस द्वारा स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन, निःशुल्क दवाई वितरित।
January 12, 2025

आरएसएस द्वारा स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन, निःशुल्क दवाई वितरित।

दरभंगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दरभंगा के देखरेख में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के उघड़ा, खैरा, कुंजी एवं गंगापट्टी गांव में आयोजित की गई। इसमें डीएमसीएच दरभंगा के नमो डीएमसी और सेवा भारती के कुशल चिकित्सकों ने मरीज का जांच कर दवा प्रदान किया।

Advertisement

उघड़ा,खैरा,कुंजी, हरिपट्टी पंचायत के लगभग एक हजार से अधिक के महिला, पुरुष एवं युवाओं ने चिकित्सा शिविर में अपना चेकअप करा कर मुफ्त में दवा प्राप्त किया।

Advertisement

इस दौरान सुशील सिंह ने बताया कि नमो डीएमसीएच और सेवा भारती की ओर से दरभंगा जिला के लगभग एक आधे दर्जन से अधिक गांव में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दरभंगा की ओर से किया गया।

Advertisement

इस स्वास्थ्य सेवा शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य स्वयंसेवक , सामाजिक कार्यकर्त्ता संतोष पासवान, शिव शंकर झा उर्फ राजा, आशुतोष झा, बिट्टू सिंह, हेमंत कुमार झा उर्फ पप्पू, रुनझुन झा, कैलाश सिंह, अनमोल सिंह एवं कन्हैया झा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से लगे हुए थे।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…