Home Featured इंजीनियरिंग कॅालेज की खाली जमीन पर अवैध कब्जा, प्राचार्य ने दिया आवेदन।
13 hours ago

इंजीनियरिंग कॅालेज की खाली जमीन पर अवैध कब्जा, प्राचार्य ने दिया आवेदन।

दरभंगा: दरभंगा इंजीनियरिंग कॅालेज की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर प्राचार्य डा संदीप तिवारी ने मब्बी थाने को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि कॉलेज के पश्चिमी हिस्से में स्थानीय लोग जमीन पर कब्जा कर घर बनाना चाह रहे हैं। कॅालेज की खाली जमीन पर वे लोग चापाकल एवं कूड़ा कचरा फेंकते हैं । जिसको लेकर हम लोगों ने कई बार थाना को पत्र लिखे हैं ।लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement

इससे पूर्व में सीओ को भी सूचना दी गई थी किंतु वे लोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इन लोगों को अतिक्रमण करने से नहीं रोका गया तो कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करके ये लोग स्थाई रूप से पक्का मकान का निर्माण कर लेंगे जिसे भविष्य में खाली करवाने में काफी परेशानी होगी ।

Advertisement

इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल का पत्र मुझे प्राप्त हुआ है। जिस पर हम लोग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। इस संबंध में यदि मापी की आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए सीओ को भी पत्र लिखा जाएगा ।

Advertisement
Share

Check Also

जीएनएम कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर चौक के निकट जीएनएम कोर्स करने के नाम पर लाखों रु…