तेज रफ्तार का कहर! सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत।
दरभंगा: रविवार को जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के फुलतौड़ा सड़क पर कोला टोका और छौटकी कौनिया के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था। लोगों ने हादसे की सूचना कुशेश्वरस्थान पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों को पीएचसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
क्षतिग्रस्त बाइक का नंबर बीआर 19 डब्ल्यू 5614 बताया जाता है। दोनों युवकों की पहचान सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई हैं। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा थाना युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
जान पर खेल कर पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग।
दरभंगा: मनीगाछी थाना की पुलिस ने गत 11 जनवरी की रात चोरी करते हुए एक व्यक्ति को देशी कट्टा…