मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर नहीं ठेकेदारी यात्रा पर निकले हैं: राकेश नायक।
दरभंगा: दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को महानगर युवा राजद के अध्यक्ष राकेश नायक ने ठेकेदारी यात्रा बताया है। जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि इस सरकार में किन्हें कितनी बड़ी ठेकेदारी हाथ लगे, इसके प्रयास में एनडीए का पूरा कुनबा लगा पड़ा है।
प्रशासनिक एवं सरकारी भ्रष्टाचार के चरम तथा सरकारी अनदेखी, अहंकार और दमन की पराकाष्ठा सह रही बिहार की जनता यह समझ ही नहीं पा रही है कि आखिर आत्ममुग्ध नीतीश कुमार की तथाकथित प्रगति यात्रा का औचित्य क्या है? राकेश नायक ने कहा कि डबल इंजन की इस सरकार में शासन ओर प्रशासन दोनों की नीतियां ठेकेदारी तक सिमट कर रह गई है। कोई पुलिस अधिकारी आम गरीब गुरबों एवं प्रतिष्ठित व्यवसायियों से लाखों वसूल रहें हैं, तो नीतीश सरकार स्वयं युवा छात्र नौजवानों के भविष्य को तहस नहस कर कुछ भी निर्णय लेने पर आमादा हैं। वहीं, 17 महीने की सरकार में 5 लाख नियमित नौकरी देने वाले तेजस्वी यादव की सरकार नियमितीकरण की पक्षधर रही हैं, परंतु भाजपा के साथ सत्ताधीश होते ही सीएम नीतीश कुमार ने फिर से ठेका प्रथा की नीतियां अपनाने लगी है।
बाइक से गिरकर महिला की मौके पर मौत, बाइक चालक फरार।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा महिनाम पथ के ठेंगहा गांव के पोस्ट ऑफिस वाली गली के प…