शादी समारोह में जमकर थिरके वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी, वीडियो वायरल।
दरभंगा: पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का शादी समारोह के दौरान की एक डांस वीडियो सामने आया है। वीडियो दरभंगा के पोहद्दी गांव का है। 2 दिसंबर की रात वीआईपी पार्टी के नेता बैजनाथ साहनी के बेटे की शादी में सहनी पहुंचे थे।
वीडियो में मुकेश सहनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बॉलीवुड गाने “मुझसे शादी करोगी” की धुन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस डांस का एक और 42 सेकंड का वीडियो सामने आया है।
पोहद्दी निवासी वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता बैजू सहनी, रंजीत सहनी आदी का कहना है कि मुकेश सहनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ न केवल राजनीतिक कार्यक्रमों में, बल्कि निजी समारोहों में भी बेहद मिलनसार रहते हैं। कार्यकर्ताओं के बीच उनके इस व्यवहार को लेकर काफी उत्साह रहता है।
जानकारी के अनुसार वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजनाथ सहनी के पुत्र की शादी में पहुंचे थे। वहां उन्होंने शादी समारोह में अपने परिचितों व कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया। इसके बाद बर और बधू को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …