डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटा, बीस भर सोना,चांदी और नगद।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी सर्फी आलम के घर मंगलवार की रात करीब 11:40 बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर बंदूक की नोक पर परिवार की महिलाएं, पुरुषों व बच्चों को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद गृहस्वामी की कनपटी पर पिस्टल सटाकर बारी-बारी से घरों में रखे सभी अलमीरा को खुलवाया एवं लगभग 20 भर सोने व 500 ग्राम चांदी के आभूषण एवं करीब 40,000 नकद लूट लिए। सोने व चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई गई है। इस दौरान पड़ोस के लोगों की ओर से हो-हल्ला करने पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की एवं बम फेंका। जिसमें बसीर अहमद मामूली रूप से घायल हो गए। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बम की आवाज होने के बाद आसपास में लोग वहां जमा होने लगे। इसके बाद अपराधी घर के पीछे से सुनसान रास्ते से बगीचा होकर अंधेरे और कुहासे का लाभ उठाकर भाग निकले। सभी अपराधी काले रंग का जैकेट व काला पैंट पहने हुए थे। मफलर से सभी अपने चेहरे को ढंके हुए थे। सभी आपस में हिंदी में बातचीत कर रहे थे।
गृहस्वामी सर्फी आलम ने बताया कि परिवार के सदस्य मंगलवार रात करीब 10 बजे खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब 10.40 बजे घर के बाहर कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। हम लोग ग्रिल खोलकर बोले कौन हैं। इसी बीच सभी अपराधी घर के अंदर घुस आए। उनके पास लोहे के रॉड, पिस्टल, रिवॉल्वर, बम और तेज धारदार हथियार थे। अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को पिस्टल की नोक पर एक घर में बंद कर दिया। उसके बाद हमारी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और एक-एक कमरे में ले जाकर सभी कमरे का बारी-बारी से अलमीरा खोल-खोल कर उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण लूट लिए। हल्ला करने पर अपराधियों ने बम विस्फोट किया, जिसमें हमारे पड़ोसी बशीर अहमद जख्मी हो गए।
लोगों में दहशत, गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे सड़क जाम मुखिया प्रतिनिधि मो. इनायत व राजेश मंडल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का प्रशासनिक व्यवस्था पर से विश्वास उठने लगा है। 5 दिनों के अंदर अगर कोई गिरफ्तारी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में मुरिया से रैयाम जाने वाली मुख्य सड़क का अनिश्चितकाल के लिए घेराव कर जाम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …