दरभंगा में भी बनेगा मिथिला हाट, जगह चयनित।
दरभंगा: अलीनगर विधानसभा के जयंतीपुरदाथ में नाबार्ड द्वारा मिथिला ग्रामीण हाट की स्वीकृति व्यवसायियों के हित में उठाए गए दूरगामी सोच और प्रभावी पहल ज्वलंत उदाहरण है। अलीनगर के जयंतीपुर में नाबार्ड द्वारा 15 लाख रुपए के अनुदान की सहायता से मिथिला ग्रामीण हाट की स्वीकृति दिए जाने पर उपरोक्त बातें सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कही।
ग्रामीण हाट को संसदीय क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि किसानों व छोटे व्यवसायियों के हित में जयंतीपुरदाथ मिथिला ग्रामीण हाट उस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। संसद ने इस हाट को किसानों व छोटे व्यवसायियों के लिए एक प्रयोग बताते हुए कहा कि नाबार्ड ने इस ग्रामीण हाट में बुनियादी ढांचे, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि के निर्माण एवं विकास के लिए मिथिलांचल एग्रो मिल्क एंड सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी को 15 लाख रुपए की वित्तीय अनुदान सहायता की मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …