प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व लगातार तीन दिनों से धरना जारी।
दरभंगा: ताराडीह प्रखंड के कठरा पंचायत में प्रमुख श्यामा देवी के अध्यक्षता में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का तीसरे दिन भी जारी है। जिला और प्रखंड प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण अरूण झा, नवीन झा, जयकृष्ण झा, मुरारी झा, श्री महतो, बिहारी महतो, सगीर नदाफ ने बताया कि प्रमुख श्यामा देवी की अध्यक्षता में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन हो रहा है।
लेकिन जिला और प्रखंड प्रशासन के द्वारा कोई भी पहल नहीं किया गया। संवेदक के द्वारा विभाग के पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी को शिकायत भी की गई थी। जबतक उक्त स्थल पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है, तब तक धरना चलता रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि कठरा में जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो, जिला और प्रखंड प्रशासन ध्यान नहीं दें रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …