Home Featured बेरोजगार प्रतियोगी छात्रों के बीच स्टडी किट का किया गया वितरण।
December 5, 2024

बेरोजगार प्रतियोगी छात्रों के बीच स्टडी किट का किया गया वितरण।

दरभंगा: श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, दरभंगा कार्यालय द्वारा राज्य के बेरोजगार छात्र/छात्राओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया।

Advertisement

नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले न्युनतम पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 27 अभ्यर्थियों को संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी हेतु स्टडी किट के रूप में पुस्तके निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

Advertisement

कार्यक्रम स्टडी किट का वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ० सुरेश पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक (शोध) एलएनएमयू दरभंगा एवं निशांत रंजन,नियोजन पदाधिकारी विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया गया।

Advertisement

उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधन के क्रम में उप परीक्षा नियंत्रक द्वारा स्टडी किट योजना के बारे में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नही कर पाते। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेगें।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।

दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …