Home Featured लोक अदालत को लेकर जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
December 5, 2024

लोक अदालत को लेकर जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने 14 दिसंबर 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़े पैमाने पर शमनीय वादों के निष्पादन को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

Advertisement

बैठक में जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक सुलहयोग्य मुकदमों के पक्षकारों के साथ प्रि-काउंसलिंग करें। चयनित वादों के पक्षकारों को किसी भी माध्यम से बुलाकर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे के बारे में बताते हुए मामले में सुलह कराने का प्रयास करें। ऐसे मुकदमे जिसमें पूर्व से सुलहनामा दाखिल हो और वह लोक अदालत में निष्पादन योग्य हो तो उस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि लोक अदालत को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें। हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि पिछले लोक अदालतों की तुलना में बेहतर परिणाम आये।

Advertisement

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।

दूसरी ओर दावा वादों के निपटारे को लेकर क्लेम केस से संबंधित अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय  रविशंकर कुमार ने समीक्षात्मक बैठक किया।

Advertisement

उन्होंने दावा वादों से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को अधिक से अधिक दावा वादों के निष्पादन कराने की जिम्मेदारी दी।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।

दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …