Home Featured स्मार्ट मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।
December 5, 2024

स्मार्ट मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर में स्थित एक दवा दुकान में स्मार्ट मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए विभागीय टीम ने पकड़ी। मामले को लेकर जेई ने प्रमोद सिंह ने लालपुर के इंदल पासवान की पत्नी अमृता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।बताया गया है कि सहायक विद्युत अभियंता जीकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची छापेमारी टीम ने मीटर बायपास कर बिजली की चोरी करते पकड़ ली।जेई ने कहा है कि राशि समाप्त होने के बाद कनेक्शन बंद हो गया था। उसके बावजूद मीटर के पास लगे तार से बाईपास कर व्यवसायिक परिसर में विद्युत की आपूर्ति कर रहे थे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।

दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …