बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के खिलाफ दरभंगा में सड़क पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश अब दरभंगा में भी दिखने लगा है। इस बीच गुरुवार को शहर में आक्रोश पदयात्रा सनातन संघर्ष समिति की ओर से निकाली गई। मनोकामना मंदिर परिसर से कर्पूरी चौक तक निकाली गई आक्रोश पदयात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति का योगदान एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का सक्रिय भूमिका रहा।
आक्रोश पदयात्रा मनोकामना मंदिर से चलकर दरभंगा टावर, मिर्जापुर नाका नंबर 5, नाका नंबर 6 होते हुए कर्पूरी चौक पर समापन किया गया। समापन में विद्यापति सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ चौधरी बैजू का उद्बोधन हुआ।
समापन डॉ एलएनएमयू के पूर्व डीन अजीत सिंह की ओर से उद्बोधन देकर किया गया। इस पदयात्रा में इस्कॉन के लोग भी इस यात्रा में शामिल रहे। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सौरव सुरेका, रघुनाथ ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर, अभय मिश्रा, पंकज बाड़ी, बम बम उर्फ राजकुमार, गोपी राय, गौरव राम, विजय गुप्ता, विजय सहनी, सुमित राय, अभिषेक रंजन, राहुल सेन, सोनू सिंह, संतोष भगत, धर्म कुमार, प्रशांत, रवि, साजन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विकास चौधरी, रवि कुमार, संजीत ठाकुर, आदित्य नारायण मन्ना आदि शामिल थे।
मिथिला विद्यापति सेवा संस्थान परिवार के संरक्षक डॉ. चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू सिक्ख ईसाइयों के साथ बांग्लादेशी की सरकार जिस प्रकार अत्याचार दिख रही है। वह भारत के लोगों को बर्दाश्त नहीं। जल्द बांग्लादेशी सरकार अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बांग्लादेश में सुरक्षा मुहैया कराए अगर नहीं करता है, तो आज दरभंगा में ही नहीं पूरे देश में सनातनियों के द्वारा आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। कहीं ऐसा ना हो कि सभी सनातनी युवा भारत से बांग्लादेश की ओर चल पड़े। इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। आक्रोश के माध्यम से की बांग्लादेशी सरकार होश में आए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू सिक्ख ईसाइयों को जल्द सुरक्षा प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …