मिथिला की प्राचीन गरिमा को वापस लाने के लिए मोदी सरकार गम्भीर : सांसद।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार के द्वारा अनुसंधान विश्वविद्यालय का दर्जा शीघ्र ही प्राप्त होगा। शोध कार्यों तथा केंद्र सरकार की विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के मानकों को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत इसका चयन किया गया है जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को साधुवाद है। उपरोक्त बातें दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बयान जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम ऊषा योजन के तहत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का अनुसंधान विश्वविद्यालय के रूप में चयन किए जाने को मिथिला क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर तथा बेगूसराय जिले के छात्र छात्राओं के शैक्षणिक उत्थान में केंद्र का यह निर्णय वरदान साबित होगा।
सांसद डा ठाकुर ने अनुसंधान विश्वविद्यालय के रूप में इस विश्वविद्यालय के चयन होने को मिल का पत्थर बताते हुए कहा कि देश के चुनिंदा 35 संस्थानों में अब यह विश्वविद्यालय शामिल हो जाएगा जिसके लिए इस विश्वविद्यालय को सौ करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी।
सांसद डा ठाकुर ने अनुसंधानविश्वविद्यालय से होने वाले फायदे को रेखांकित करते हुए कहा कि 1972 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में अब शोध कार्यों को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उन्नत होगी तथा अब यहां के शोध कार्यों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की सुविधा होगी।
मिथिला की शिक्षा संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को फिर से जीवंत करने के लिए ख़ुद को प्रतिबद्ध बताते हुए सांसद ने कहा कि अब फिर से यह क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …