दसवीं पास युवकों के लिए सुनहरा मौका, माइक्रोफाइनांस कंपनी में बहाली।
दरभंगा: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 11 दिसम्बर 2024 (बुधवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई०टी०आई के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में BSS MICROFINANCE LTD. द्वारा 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें TCO के लिए, कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10, उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 16300 रूपये सहित अन्य मुफ्त आवास इनसेन्टिव, प्रतिमाह दिया जाएगा।
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को दरभंगा,मधुबनी, सीतामढी, समस्तीपुर में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को दो पहिये वाहन एवं चालक लाईसेन्स होना अनिवार्य है, इसलिए आप सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।
जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इकच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें। नोटः जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …