पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे धोनी-विराट: प्रधानाचार्य।
दरभंगा: शुक्रवार को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह, मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. मो. परवेज अख्तर, महाविद्यालय के बर्सर डॉ. शम्से आलम, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आलोक प्रभात, विश्वविद्यालय के खेल विभाग के मनीष राज सहित सभी आचार्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि आज महाविद्यालय के लिये गर्व का पल है कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को 2 दिवसीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024 का मेजबानी करने का मौका मिला है। हम सभी टीमों को बेहतर करने की शुभकामना प्रेषित करते हैं। आपलोग टीम भावना के साथ खेल में भाग लें। पहले कहा जाता था कि “पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब।” अब 21 वीं सदी का स्लोगन है “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे धोनी-विराट।”
बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय अब विभिन्न खेलों में न सिर्फ देश स्तर पर विभिन्न राज्यों को टक्कर देता है बल्कि विजयश्री का परचम लहराकर मिथिला विश्वविद्यालय का नाम देश के मानचित्र पर स्थापित कर रहा है, हाल के वर्षों में जिसका जीता-जागता कई उदाहरण मिथिला विश्वविद्यालय ने पेश किया है। क्या आप सभी जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है जो मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं? वे कोई और नहीं बल्कि अंतर महाविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आपके ही बीच से चुनकर जाते हैं। इसीलिए आप सभी टीमों को मेरी ओर से शुभकामना है, आप बेहतर प्रदर्शन करें और अपना-अपना नाम व महाविद्यालय के नाम को गौरवान्वित करें। खेल से न सिर्फ आप एक खिलाड़ी बनकर उभरेंगे बल्कि यह आपके एकेडमिक लाइफ में भी सहायक होगा। आप सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन करने का एक मूल मंत्र देते हैं कि “जीता वही जो डरा नहीं कोई, कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं।”
खेल के प्रथम दिन आज महिला वर्ग में कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय व महात्मा गांधी महाविद्यालय, दरभंगा में पहला भिड़ंत हुआ जिसमें कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय ने महात्मा गांधी महाविद्यालय, दरभंगा को 6-0 से पटखनी दी।
निर्णायक मंडली में मनीष कोहली, अमित कुमार चौधरी और आशीष कुमार थे, जबकि पूरे मैच के दौरान कमेंट्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की उप-कार्यक्रम पदाधिकारी सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी ने की।
मुख्यमंत्री ने किया एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन एवं पांच थाना भावनों का शिलान्यास।
दरभंगा: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक भ्रमण …