Home मुख्य प्रशिक्षु आईएस अधिकारियों ने लिया जाले रेफरल अस्पताल का जायजा। Voice of Darbhanga
October 31, 2018

प्रशिक्षु आईएस अधिकारियों ने लिया जाले रेफरल अस्पताल का जायजा। Voice of Darbhanga

दरभंगा: शैक्षणिक परिभ्रमण पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्राशिक्षु अधिकारी जाले रेफरल अस्पताल पहुंचे। आधा दर्जन प्रशिक्षु आएएस अधिकारियों के दल ने रेफरल अस्पताल के रोगी वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ किया। उन्होंने यह भी पूछा कि अस्पताल से दवा मिलता है, भोजन की क्या गुणवत्ता है, जबाव में एक रोगी ने अस्पताल में उपलब्ध दवा मिलने की बाते कहते हुए आवश्यक दवा बाहर से खरीद करने की बाते बताई। वहीं कंगारू बेबी केयर यूनिट का जर्जर दीवाल व टूटते छत देख कर अचंभित हुई व इस यूनिट में बच्चा को नहीं रखने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. गंगेश झा को कहते हुए, प्रसव कक्ष की ओर पहुंचे वहां इन्होंने, मौजूद एएनएम व आशा से विशेष पूछताछ की। पुन: सभी प्रशिक्षु एड्स व टीबी केयर यूनिट पहुंच कर टेक्क्नेशियन अरविंद भारती से टीबी व एड्स के मरीजो के ईलाज में अस्पताल आने की मासिक संख्या व रेफरल अस्पताल के रेडियस में कितने आवादी है कि आलोक में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि इस अस्पताल के ऊपर 4 लाख से अधिक आवादी के स्वथ्य के देखभाल की जिम्मेवारी है। यहां से निकल कर आॅपरेशन थिरेटर के आस-पास फैले गन्दगी, ओटी के पास मरीज व उनके परिजन को बैठा देखकर डा. निधि पटेल ने अस्पताल के ओ.टी. को कैसे रखी जाय। इस पर उन्होंने मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी ओर से जानकारी से अवगत कराते हए बताई कि वह बनारस बीएचयू मेडिकल कॉलेज में 10 वर्ष व लेडी हैडिंगन अस्पताल दिल्ली में 3 वर्ष कुल 10 वर्ष चिकित्सा सेवा की है। वे महिलाओं व बच्चों के स्वथ्य देखभाल महिलाओ को लगाए जाने बाले कॉपर टी पर विशेष अध्ययन की व जानकारी ली। इन्होंने बुधवार को अहल्यास्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय संस्कृत, मध्य विद्यालय चनुवांटोल, अहियारी आदि का शैक्षिणिक परिभ्रमण किया। इस परिभ्रमण में प्राशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, राव प्रिविन सिंह, राहुल गौड़, डा. निधि पटेल, सिद्धार्थ जैन व एकता खत्री शामिल थे। इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष उमेश कुमार आदि मौजूद दिखे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…