Home Featured एक ही दिन रिश्वतखोरी के खिलाफ दो एजेंसियों की छापेमारी से मचा हड़कंप।
April 3, 2024

एक ही दिन रिश्वतखोरी के खिलाफ दो एजेंसियों की छापेमारी से मचा हड़कंप।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा में एक दिन दो बड़े अधिकारियों को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जहां सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर गुड्डू रजक को 30000 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, वहीं इसके बाद कुछ देर बाद ही एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और महिला क्लर्क को ऑफिस में ही पैसे लेते हुए पकड़ा गया है। एक के बाद एक तीन गिरफ्तारियों से दरभंगा के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को जानकारी मिली थी कि दरभंगा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और महिला क्लार्क रिंकू कुमारी ने विभाग से जुड़े किसी काम को कराने के लिए 40000 रुपए की डिमांड की थी। जैसे ही उन्होंने पैसे लिए, निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

इस कार्रवाई के दौरान निगरानी विभाग की तरफ से डिप्टी एसपी पवन कुमार और डिप्टी एसपी रीता सिन्हा, डिप्टी एसपी अभिजीत कौर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार जायसवाल शामिल रहे।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…