एक ही दिन रिश्वतखोरी के खिलाफ दो एजेंसियों की छापेमारी से मचा हड़कंप।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा में एक दिन दो बड़े अधिकारियों को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जहां सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर गुड्डू रजक को 30000 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, वहीं इसके बाद कुछ देर बाद ही एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और महिला क्लर्क को ऑफिस में ही पैसे लेते हुए पकड़ा गया है। एक के बाद एक तीन गिरफ्तारियों से दरभंगा के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को जानकारी मिली थी कि दरभंगा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और महिला क्लार्क रिंकू कुमारी ने विभाग से जुड़े किसी काम को कराने के लिए 40000 रुपए की डिमांड की थी। जैसे ही उन्होंने पैसे लिए, निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के दौरान निगरानी विभाग की तरफ से डिप्टी एसपी पवन कुमार और डिप्टी एसपी रीता सिन्हा, डिप्टी एसपी अभिजीत कौर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार जायसवाल शामिल रहे।
सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।
दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…