Home Featured खेल से व्यक्ति का तन ही नहीं बल्कि मन भी होता है स्वस्थ: कुलपति।
3 weeks ago

खेल से व्यक्ति का तन ही नहीं बल्कि मन भी होता है स्वस्थ: कुलपति।

दरभंगा: रविवार को विश्वविद्यालय के नागेंद्र झा स्टेडियम में 4 दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर बनाम रांची विश्वविद्यालय, रांची जिसका स्कोर 29/22 रहा, जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर ने जीत हासिल की।

Advertisement

यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ बंगाल बनाम एस.जी.जी. विश्वविद्यालय सरगुजा, जिसका स्कोर 32/12 रहा, जिसमें यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ बंगाल ने जीत हासिल की।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग बनाम एस.एम.के. विश्वविद्यालय, बस्तर जिसका स्कोर 23/19 रहा, जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने जीत हासिल की।

एसएनकेपी विश्वविद्यालय रायगढ़ बनाम वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा जिसका स्कोर 22/17 रहा, जिसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने जीत हासिल की।

Advertisement

वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को वॉकओवर मिला।

मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉर्थ बंगाल, जिसका स्कोर 24/19 रहा जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर ने जीत हासिल की।

क्वालीफाइंग राउंड में प्रथम मैच एम.जी. काशी विश्वविद्यालय वाराणसी बनाम हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, जिसका स्कोर 21/17 रहा जिसमें एम.जी. काशी विश्वविद्यालय वाराणसी ने जीत हासिल की।

क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे मैच में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा बनाम यू. एस. टी. मेघालय जिसका स्कोर 28/27 रहा जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने जीत हासिल करते हुए ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Advertisement

मैच के दौरान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. संजय कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का तन ही नहीं बल्कि मन भी स्वस्थ होता है। खेल, खिलाड़ी के व्यक्तित्व में भी निखार लाता है। जीत और हार तो खेल के दो पहलू हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बनाम यू.एस.टी.एम. मेघालय तथा मुंगेर विश्वविद्यालय बनाम पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का मैच देखा। उन्होंने हर खिलाड़ी से परिचय किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल में उच्च भावना के साथ खेलने की सलाह दी। उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम को यू.एस.टी.एम. मेघालय के विरुद्ध जीत के लिए बधाई दी।

Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…