Home Featured डीएम व एसएसपी संयुक्त रूप से किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण।
4 weeks ago

डीएम व एसएसपी संयुक्त रूप से किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण।

दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है।

Advertisement

इस निर्देश के अन्तर्गत अप्रैल माह का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का गोदाम की स्थिति का अवलोकन किया गया।

Advertisement

इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बहादुरपुर प्रखण्ड स्थित वी.वी.पैट वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया गया।

उल्लेखनीय है कि मासिक निरीक्षण में केवल गोदाम का निरीक्षण किया जाता है जबकि त्रैमासिक निरीक्षण में गोदाम के अंदर रखे हुए ई.वी.एम का भी अवलोकन एवं निरीक्षण किया जाता है।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार तथा निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…