रेलवे ट्रैक के बगल में नाले में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के म्यूजियम गुमटी से करीब दो सौ फीट दूर रेलवे ट्रैक के बगल के एक नाले से एक महिला का शव शनिवार को बरामद किया गया। आधार कार्ड से मृतका की शिनाख्त सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अतरी-जगदीशा गांव के वार्ड नंबर एक निवासी स्व. भरत झा की पत्नी रूना झा (44) के तौर पर की गई।
महिला का शव पड़े रहने की जानकारी मिलते सनसनी फैल गई। देखते-देखते वहां भीड़ जुट गई। कई दिनों से पानी में रहने से शव फूल चुका था और जीभ मुंह से बाहर निकली हुई थी। इस कारण लोग गला दबाकर हत्या की आशंका जताने लगे। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना और रेल पुलिस के बीच कई घंटे चले सीमा विवाद के बाद शव को जीआरपी ने नाले से निकाला। बताया जाता है रूना झा का मायका नेपाल में है। वहां से वो चार दिनों पूर्व सीतामढ़ी अपनी ससुराल जाने के लिए निकली थी। वो कैसे दरभंगा पहुंची और उसके साथ क्या घटना हुई, इसकी जानकारी परिजन को नहीं है। मृतका का एकमात्र 10 वर्षीय पुत्र है। देर शाम डीएमसीएच में हुए पोस्टमार्टम के दौरान शव पर जगह-जगह चोट के निशान भी मिले हैं। दरभंगा जीआरपी जांच में जुटी है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …