नहीं रहे दरभंगा के वरिष्ठ पत्रकर देवेंद्र कुमार ठाकुर, हृदय गति रुकने से निधन।
दरभंगा: तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार ठाकुर का निधन रविवार की देर रात हृदय गति रुकने से एक निजी अस्पताल मे हो गई देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद एक अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों समेत जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई।उनके आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।जहां कई गणमान्य लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे। उनके अंतिम दर्शन के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर पूर्व मंत्री सह ग्रामीण विधायक ललित यादव, विधायक संजय सरावगी और हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी,राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश राय,भाकपा माले के जिला सचिव बैधनाथ यादव,उप मेयर नाजिया हसन,राजद नेता डॉ कुमार गौरव समेत कई हस्तियां शामिल हुए।

स्वर्गीय देवेंद्र कुमार ठाकुर ने अपनी पत्रकारिता 1991-1992 मे आर्यावर्त दैनिक समाचार पत्र से शुरू की। उसके बाद संध्या प्रहरी,प्रातः कमल,नबिहार टाइम्स,प्रातः किरण समेत कई अखबारों में दरभंगा जिले के लिए रिपोर्टिंग की।वे फिलहाल ग्लोबल इंडिया टीवी न्यूज़ के बिहार स्टेट हेड के पद पर काम कर रहे थे।
उनकी मृत्यु की खबर से जिला प्रशासन मे भी शोक की लहर दौड़ गई।जिलाधिकारी राजीव रौशन ने श्री ठाकुर के मृत्यु पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में शोकसभा आयोजित करते हुए कहा कि श्री ठाकुर की मृत्यु से जिले में पत्रकार समुदाय एवं सामाजिक जगत में भारी क्षति हुई है।वे मिलनसार प्रवृत्ति हंसमुख व्यक्ति वे।वे सदैव न्याय के लिए लड़ते रहते थे।

वहीं उप निदेशक सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि श्री ठाकुर की निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके परिवार के साथ है।वे हमेशा अपना अनुभव पत्रकारों के साथ साझा करते रहते थे।

शोक सभा में बड़ी तादाद में पत्रकार गण उपस्थित थे।
वहीं पार्थिक शरीर को उनके रहमगंज स्थित आवास से अंत्येष्टि के लिए भिगो स्थित शमशान घाट ले जाया गया।मुखाग्नि पुत्र अमित कुमार ने दिया।वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, बेटी, नाती नतनी और पोता पोती समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं।
भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।
दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…