Home Featured पैसा चार गुना करने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी।
April 8, 2024

पैसा चार गुना करने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी।

दरभंगा: सिंहवाड़ा निवासी विवेकानन्द महाराज की ओर से गत नौ दिसंबर को साइबर थाने में दर्ज कराये गए ठगी के मामले में दरभंगा पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्राथमिकी में बेगूसराय जिले के बरौनी थाने के चकिया थाने के पश्चिम अमरपुर निवासी अजय कुमार राय व मधुबनी जिले के बिस्फी थाने के चहुटा निवासी नीतेश कुमार झा को नामजद किया गया है। इन दोनों पर डब्ल्यूईएफएल कंपनी में सात महीने में पैसा चार गुना करने का झांसा देकर कई लोगों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है। अजय कुमार राय के खाते की जांच करने पर करोड़ों रुपए का लेनदेन पाया गया। जांच में पता चला कि अजय ने अवैध कम्पनी खोलकर क्रिप्टो करेंसी तथा डॉलर के रूप में पैसे जमा कराए। उसने ये पैसे सात माह में चौगुना हो जाने का झांसा देकर जमा करवाए। बाद में कम्पनी को बंद कर सारे पैसे का गबन कर लिया।

Advertisement

इस मामले में अजय कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दी है।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…