Home मुख्य त्योहारों को लेकर बढ़ी पुलिस गश्ती, वाहन चेकिंग में 528 बोतल जब्त। Voice of Darbhanga
November 5, 2018

त्योहारों को लेकर बढ़ी पुलिस गश्ती, वाहन चेकिंग में 528 बोतल जब्त। Voice of Darbhanga

दरभंगा: त्योहार को देखते हुए जिले में शराब की खेप आनी शुरू हो गयी है। इसी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने पुलिस गश्ती बढ़ा दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि बाहर से आने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की गहन तलाशी ली जाए।
एसएसपी के निर्देश पर सोनकी ओपी थाना क्षेत्र में टेम्पू संख्या बीआर 06 पीडी 5617 से रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब की 528 बोतल बरामद की गयी। वहीं चालक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धानोल टोला निवासी मुकेश सिंह और अहियापुर थाना के चंदन राय बताया जाता है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मलिक ने बताया कि जिले में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। जिसे विभिन्न थानों में रखा गया है। शराब की वजह से थानों के गोदाम में भर गया है। इसको लेकर उन्होंने  शराब को विनष्ट करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…