Home मुख्य कर्मचारी संघ ने आयुक्त से की खरना पर्व को स्थानीय अवकाश घोषित करने की माँग। Voice of Darbhanga
November 6, 2018

कर्मचारी संघ ने आयुक्त से की खरना पर्व को स्थानीय अवकाश घोषित करने की माँग। Voice of Darbhanga

दरभंगा: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दरभंगा जिला शाखा द्वारा मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन सौंप 12 नवम्बर को खरना पर्व को स्थानीय अवकाश घोषित करने की माग की गयी है। संघ के जिलामंत्री फूल कुमार झा ने प्रेषित आवेदन में कहा है कि छठ पर्व तीन दिन मनाया जाता है। बिहार सरकार के कार्यपालक आदेश के तहत केवल 13 एवं 14 नवम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। 12 नवम्बर को खरना व्रत है जिसमे सभी छठ व्रती महिला-पुरूष व्रत करते हैं। पूर्व में भी बिहार प्रकीर्ण नियमावली के आलोक में आयुक्त द्वारा खरना पर्व के दिन स्थानीय अवकाश दिया जाता था।
इसी आलोक में पूर्व की भांति आयुक्त को प्रदत शक्तियों के आलोक में 12 नवम्बर को खरना पर्व हेतु स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित करने की माँग की गई है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…