Home मुख्य शुभंकरपुर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम को झेलना पड़ा भारी प्रतिरोध। Voice of Darbhanga
October 23, 2018

शुभंकरपुर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम को झेलना पड़ा भारी प्रतिरोध। Voice of Darbhanga

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर मोहल्ले में लोगों के भारी विरोध के बीच सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए कई पक्के व झोपड़ीनुमा घरों को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जमींदोज कर दिया। लम्बे समय से चल रहे मामले में डीएम के न्यायालय में परिवार वाद दाखिल कराया गया था। अतिक्रमण हटाने का आदेश प्राप्त होने पर सीओ अरुण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण हटाने सीओ के नेतृत्व में नगर व सदर थाने के अलावा मब्बी ओपी की पुलिस वहां पहुंची। दंगा नियंत्रण बल को भी वहां तैनात कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल के पहुंचते ही जेसीबी की मदद से वहां बने मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। सरकारी जमीन पर बनाए गए सात मकानों को जमींदोज कर दिया गया। इसी बीच वहां काफी संख्या में जुटे लोग वहां 45 वर्षो से बने चर्चित विद्यापति पुस्तकालय को नही तोड़ने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। बताया जाता है कि पुस्तकालय में देवी सरस्वती की एक प्रतिमा स्थापित थी। लोगों के तेवर को देखते हुए प्रतिमा को सुरक्षित रखते हुए पुस्तकालय भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद लोग शांत हुए। इसकी पुष्टि करते हुए सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि पूर्व सीओ की ओर से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया था। इसी ओदश के आलोक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि लोग आपसी सहमति से पुस्तकालय भवन में स्थापित प्रतिमा को दूसरी जगह स्थापित करने को तैयार हो गए हैं। प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचायी गई।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…