Home मुख्य भूमि विवाद में किया गोलियों से छलनी, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, तीन गिरफ्तार। Voice of Darbhanga
October 24, 2018

भूमि विवाद में किया गोलियों से छलनी, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, तीन गिरफ्तार। Voice of Darbhanga

दरभंगा: मंगलवार देर रात बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारालाही गांव में सुनील सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हत्या कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना के विरोध में आज सुबह से ही लोग सड़कों पर आ गये। जिस क्रम में लहेरियासराय-समस्तीपुर पथ पर आगजनि कर यातायात बाधित कर दिया। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे और प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे। बाद में प्रशासन की ओर से वार्ता हुई। जिसके तहत आश्वासन दिये गये। जिसके बाद सड़क यातायात चालू हुआ। वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने इस बावत बताया कि मृतक जमीन खरीद-विक्री के अलावे बालू-गिट्टी का कारोबार करता था और इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में हरखू यादव, लाल बाबू यादव और प्रभाष यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मृतक के भाई रवि सिंह के बयान पर गरथु यादव के चार पुत्र सहित आधे दर्जन लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…