Home मुख्य विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी लोगो की समस्याएं और अधिकारियों को दिए निर्देश। Voice of Darbhanga
October 26, 2018

विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी लोगो की समस्याएं और अधिकारियों को दिए निर्देश। Voice of Darbhanga

दरभंगा: बेनीपुर में विधायक सुनील चौधरी ने शुक्रवार को आम जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अविलंब निष्पादन करने की बात कही। विधायक ने बाथो, रमौली, बहेडी, महिनाम, चौगमा, हाबीभौआर, उफरदाहा,शिवराम, तरौनी, बलनी, पोहदी सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने अपनी जटिल समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अधिकांश गांवों में सड़क, पुल, बिजली जैसी समस्याओं का समाधान कराया गया है और जिन गांवों में ऐसी समस्या है, उसका बहुत जल्द समाधान करा दिया जाएगा। कई गांव के लोगों ने विधायक से भीषण सुखाड के कारण किसानों के खेतों में लगी धान की फसल जल जाने की बात कही। डीजल अनुदान एवं फसल क्षति की मुआवजा की राशि दिलाने की मांग की। विधायक चौधरी ने इस संबध में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याओं के समाधान कराने की बात कही। लोगों ने विधायक को पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक गांवों में व्याप्त पेयजल संकट की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि डीएम के आदेश के बावजूद पीएचईडी द्वारा प्रभावित गांवों में नए चापाकल गाड़ने में अनाकानी की जा रही है। विधायक ने मोबाइल से पीएचईडी के अभियंताओं को फोन कर अविलंब चापाकल लगाने का निर्देश दिया। विधायक ने लोगों से 27 अक्टृबर को दरभंगा में आयोजित सम्मेलन में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, मनोज सहनी, संजीव कुमार झा, शैलेन्द्र पासवान, रिंकू झा, अभय कुमार झा मुन्ना आदि मौजूद रहे।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…