Home मुख्य श्यामाधुन नवाह में उमड़ रही है भक्तों की भीड़, मन्दिर के बाहर मेले जैसा नजारा। Voice of Darbhanga
November 30, 2018

श्यामाधुन नवाह में उमड़ रही है भक्तों की भीड़, मन्दिर के बाहर मेले जैसा नजारा। Voice of Darbhanga

30.11.2018
दरभंगा: मां श्यामा नामधुन से पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है। शाम होते ही शहर की सभी सड़कें श्यामा मंदिर की ओर मुड़ने लगती है। शुक्रवार को नवाह यज्ञ के चौथे दिन अहले सुबह से देर रत तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। आयोजकों की मानें तो चौथे दिन लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां श्यामा के दर्शन किए और श्यामा नामधुन में भाग लिया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को बढ़ा दिया गया है। संस्कृत विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक भी दिन-रात भक्तों की सेवा में लगे हैं। आयोजन समिति केसदस्य हर समय व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। दरभंगा के अलावा पड़ोसी जिलों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्तों की टुकड़ियां मां श्यामा के दर्शन को पहुंच रही है। इधर, मां श्यामा नामधुन कान में पड़ते ही भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। दोपहर से शाम तक पूरा पंडाल महिला श्रद्धालुओं से पटा रहता है। शाम के बाद श्रद्धालुओं का उमंग बढ़ता ही रहता है। एक के बाद एक धुनों पर जय श्यामा माय, श्यामा माय, श्यामा माय, जय श्यामा माय का जाप सुन कई भक्त खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…