Home मुख्य पशुओं में खुर पका एवं मुँह पका रोग से बचाव केलिए टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत। Voice of Darbhanga
November 30, 2018

पशुओं में खुर पका एवं मुँह पका रोग से बचाव केलिए टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत। Voice of Darbhanga

30.11.2018
दरभंगा: पशुओं में होने वाले खुर पका मुंह पका रोग ( फुट एंड माउथ डिजीज) से बचाव के टीकाकरण का शुभारंभ लहेरियासराय में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया । उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों के लिए प्रतिनियुक्त वैक्सीनेटर के माध्यम से पशुपालकों के घर घर जाकर गाय, बैल, भैंस एवं अन्य जानवरों को यह महत्वपूर्ण टीका दिलवाना सुनिश्चित करें । डॉ विजय कुमार ने बताया कि फुट एंड माउथ डिजीज का कोई इलाज नहीं है। टीकाकरण ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। 4 महीने से ऊपर के सभी पशुओं को यह टीका पड़ना है। यह टीका पशुपालन विभाग के द्वारा निशुल्क दिया जाता है।
राज्य भर में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। पशुओं के सबसे खतरनाक बीमारी फुट एंड माउथ डिजीज से बचाव के लिए यह टीकाकरण अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा। सभी पशुपालकों से भी आवाहन किया गया है कि वह अपने पशुओं का टीकाकरण जरूर करवा लें। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…