Home मुख्य दो दुकानों में चोरी से आक्रोशित लोगों ने घण्टों किया हंगामा और सड़क जाम। Voice of Darbhanga
December 14, 2018

दो दुकानों में चोरी से आक्रोशित लोगों ने घण्टों किया हंगामा और सड़क जाम। Voice of Darbhanga

14.12.2018
दरभंगा: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित दो किराना दुकानों में चोरी की घटना के बाद शुक्रवार की सुबह पांच घंटों तक दुकानदारों एवं आम लोगों ने सड़क जाम कर चोरों की गिरफ्तारी के साथ पकड़ी में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। बांस-बल्ले से चौराहे को घेर कर टायर भी जलाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वहीं एक तरफ जाम स्थल पर पहुंच कर बहेड़ा थाना इंस्पेक्टर राम लायक राम, अलीनगर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार एवं मो. अलहक सदलबल जुटे थे, तो दूसरी तरफ चोर को खोज निकालने के लिये छापामारी का सिलसिला भी जारी था। जिन दुकानों में चोरी की घटना हुई उनमें गुड्डू झा एवं मो. कमाल का किराना दुकान शामिल है। गुड्डू झा के दुकान के लोहा निर्मित दरवाजा का कुंडी तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें उनके अनुसार नगद चालीस हजार रुपये के साथ करीब अस्सी हजार का किराना सामग्री चोरी गया है। वहीं कमाल के दुकान के शटर का ताला तोड़ कर नगद बीस हजार रुपये के साथ करीब 20 हजार मूल्य का सामान भी चोरी हुआ है। घटना डेढ़ बजे रात के करीब की बताई जाती है, जब वहीं स्थित अमित ज्वेलर्स के शटर में रस्सा लकड़ी का बल्ला बांध कर उसे उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा था, तो आवाज मिलने पड़ जाग हो गया। जिसके कारण चोरी का प्रयास नाकाम हो गया रस्सा,बल्ला छोड़ चोर भागने में सफल रहे जाम के कारण यात्रियों को घंटों जाम में फंस कर परेशान होना पड़ा।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…