Home मुख्य मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर डीएम-एसएसपी ने किया स्थल का निरीक्षण। Voice of Darbhanga
December 15, 2018

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर डीएम-एसएसपी ने किया स्थल का निरीक्षण। Voice of Darbhanga

15.12.2018
दरभंगा: जिले के बिरौल में मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की चहलकदमी बढ़ गई है। शनिवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी गरिमा मलिक ने बिरौल स्थित पंचायत भवन और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल चयन को लेकर कोठराम स्थित उत्क्रमित विद्यालय, पुनाच स्थित परती एवं सुपौल खोरा गाछी खेल मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बिरौल पंचायत स्थित हनुमाननगर में लाखों की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहीं, एसएसपी ने बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा से इस मैदान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी ने बिरौल थाना का निरीक्षण किया। वहीं, दूसरी ओर डीएम ने तीसरी बार निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण किया। बता दें कि यात्रा के दौरान सीएम सुपौल, कोठीपुल से सहरसा-गंडौल तक करोड़ों रूपये की लागत से निर्माणाधीन सड़क का उदघाटन करेंगे। मौके पर बिरौल थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…