Home मुख्य मैथिली के सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल होने के बाद दरभंगा पहुँचे सीपी ठाकुर का जोरदार अभिनन्दन। Voice of Darbhanga
December 15, 2018

मैथिली के सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल होने के बाद दरभंगा पहुँचे सीपी ठाकुर का जोरदार अभिनन्दन। Voice of Darbhanga

 


15.12.2018
दरभंगा: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर का शनिवार को दरभंगा में नागरिक अभिनंदन किया गया। विद्यापति सेवा संस्थान एवं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ताम्रपत्र पर उल्लिखित अभिनंदन पत्र समर्पित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. ठाकुर ने कहा कि मिथिला के साथ उनका मां-बेटे का संबंध है। उन्होंने कहा कि मैथिली मेरी मां की भाषा है। उनका ननिहाल मिथिला के रामपुरा में अवस्थित है। उन्होंने कहा कि मैथिली के विकास के लिए उनसे आज तक जो बन पड़ा उन्होंने किया है। अब अगली पारी में वह मिथिला के विकास के प्रति कृतसंकल्प रहेंगे। उन्होंने कहा की इस यात्रा में मिथिला के पारंपरिक रोजगार को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत पान, मखान, माछ आदि की खेती जो बदहाली के कगार पर खड़ी है, उसे खुशहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई पाठ्यक्रम में मैथिली विषय के शामिल होने से मैथिली भाषी के सामने रोजगार के अवसर भी स्वत: उपलब्ध हो गए हैं। डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजूने कहा कि मिथिला और मैथिली को 90 के दशक से परवान चढ़ाने में डॉ. ठाकुर लगे हुए हैं और आज उनकी सक्रियता के कारण ही मैथिली को पुनर्जीवन मिला है। अब 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल होना बांकी है। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के निदेशक हीरा कुमार झा एवं भारत निर्वाचन आयोग के आइकॉन मणिकांत झा के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। डॉ. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन डॉ. जयप्रकाश चौधरी जनक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जीवकांतमिश्र ने किया। समारोह में चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, विनोद कुमार झा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. एसएएच आब्दी, मिथिलाक्षर का कंप्यूटर फोंट तैयार करने वाले पं. विनय झा, डॉ. गणेशकांत झा, एमएमटीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य उदयचंद्र मिश्र, प्रवीण कुमार झा, आशीष चौधरी सहित अनेक निजी विद्यालयों के निदेशक एवं प्रधानाचार्य शामिल हुए।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…