Home Featured एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लाकर केन्द्र सरकार देश के वाजिब मुद्दों को दबाने का प्रयास: कविता कृष्णन
January 15, 2020

एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लाकर केन्द्र सरकार देश के वाजिब मुद्दों को दबाने का प्रयास: कविता कृष्णन

दरभंगा: भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि देश में एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लाकर केन्द्र सरकार देश के वाजिब मुद्दों को दबाने का काम कर रही है। वे बुधवार को लहेरियासराय पोलो मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। कविता कृष्णन ने कहा कि सरकार को देश की जनता चुनती है, लेकिन एनआरीस, सीएए और एनपीआर के तहत सरकार देश की जनता को चुनेगी, जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। यह निर्णय संविधान की हत्या की है और लोकतंत्र की भी हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर यह कानून सिर्फ अल्पसंख्यकों को ही नहीं, बल्कि दलित और गरीब गुरबों को भी एनआरसी के दायरे में ला सकता है और इसी का परिणाम है कि सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं, देश के सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर संघर्ष कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि जबतक यह कानून वापस नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नफीसुल हक रिंकु ने किया। सभा को इमरान प्रताप गढ़ी, उर्शा अर्सी, सभा को डॉ. अजीत चौधरी, मुन्ना खान, मकसुद आलम पप्पू, अविनाश ठाकुर, भोला पासवान आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…