Home Featured तेजस्वी ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री: कुमार गौरव।
January 15, 2020

तेजस्वी ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री: कुमार गौरव।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव में बिहार के युवा,बेरोजगार, गरीब अल्पसंख्यक समाज के लोग अपना भविष्य देखना शुरू कर दिया है।15 सालों तक सत्ता संभालने के बाद भी नीतीश सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी पर कोई कानून नहीं बनाया। हायाघाट विधानसभा समेत बिहार के जनता ने यह तय कर लिया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ही अब बिहार के अगला मुख्यमंत्री होंगे। उक्त बातें दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड अंतर्गत मनोरथा गांव में प्रखंड राजद द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह के मौके पर राजद हायाघाट विधानसभा राज्य परिषद के सदस्य डॉ कुमार गौरव ने कही। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार आदि मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र सरकार नित्य नए-नए समाज को तोड़ने वाले कानून ला रहे हैं।जिस कानून से न देश के बेरोजगारों का भला होगा और ना ही यहां के जनता का।उन्होंने कहा कि दिनप्रतिदिन बेरोजगारी भ्रष्टाचार गरीबी बढ़ रही है। देश के बेरोजगार रोजगार की तलाश में देश के अन्य जगहों पर भटक रहे हैं, जहां से स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट खाकर पुनः वापस लौट रहे हैं। मगर 15 सालों तक बिहार की सत्ता संभालने वाले नीतीश कुमार रोजगार मुहैया तो नहीं कराया उल्टे बन्द पड़े यहां के कल कारखाने को बंद कराने में महती भूमिका निभाई। कुमार गौरव ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने अब मन बना लिया है कि आने वाले चुनाव में बिहार समेत देश के अन्य भागों से एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और समाज में भाईचारा अमन की विचारधारा लागू करने वाले दलों के नेतृत्व में सत्ता सौंप देगी। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला जैसी आयोजन बिहार के भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाने के लिए आयोजित की जा रही है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। स्कूल में शिक्षण का कार्य बंद है सभी शिक्षक एवं बच्चे को मानव श्रृंखला के नाम पर लाइन में लगा रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। झाड़ू पोछा नरेश यादव ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि अमन पसंद लोग ही क्यों एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं। जिसे इस कानून के नाम पर ठगा जा रहा है। महानगर अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि सरकार को अगर रजिस्टर ही बनाना है तो बेरोजगरों का बनाएं।स्थानीय राजद नेता हरेराम लाल देव के अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह का संचालन हायाघाट राजद संयोजक श्याम किशोर प्रसाद उर्फ दिलीप साह ने किया। विभिन्न दलों को छोड़कर सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता भी ग्रहण की। मौके पर आयोजित मिलन समारोह में स्थानीय नेताओं के द्वारा आगत अतिथियों का मिथिला के परंपरा के मुताबिक पाग चादर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।वहीं कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, लोजल के जिलाध्यक्ष देवकांत रॉय, जिप सदस्य गीता देवी, गुलाम हुसैन चीना, बहेरी प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पु, डॉ संतोष गोस्वामी, सचिन राम, मो कमरे आलम, पंकज राय, रंजीत प्रसाद दास, आसिफ नौशाद, राम बाबूलाल देव, सुजीत गौरव, मुखिया अरुण यादव, कमल यादव, गोपाल लाल देव, प्रमोद यादव, मुखिया महेश लाल देव, लक्ष्मी ठाकुर, मिथिलेश लालदेव, मोहन भगत, इंजीनियर राकेश कुमार देव, उदयलाल देव, अधिवक्ता सतनारायण लाल देव, पवन यादव, राम निहोर माझी समेत दर्जनों लोग ने सभा को संबोधित किया।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…