Home Featured मतदाता जागरूकता के लिए कुंवर सिंह महाविद्यालय में चलाया गया अभियान।
September 12, 2020

मतदाता जागरूकता के लिए कुंवर सिंह महाविद्यालय में चलाया गया अभियान।

दरभंगा: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रचार- प्रसार एवं मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को कुंवर सिंह महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के पदाधिकारियों, शिक्षक, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं छात्र- छात्राओं ने बूथ पर जाकर मतदान करने व करने की शपथ ली। सभी ने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।

 

प्रधानाचार्य डॉ. एम रहमतुल्लाह ने कहा कि सभी को अपने मतदान का प्रयोग करने का हक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को कहा के वे अपने-अपने गांव में शहरों में जाकर 18 साल से जिनकी उम्र ज्यादा है, उनको वोट देने के लिए अवश्य जाग जागरूक करें। महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर इसकी महता को और बढ़ा दी। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, हर्षवर्धन सिंह, गौतम कुमार, अमित कुमार सिंह, प्रेम कुमार छात्र नेता सद्दाक हुसैन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों शुभम झा, विनीत झा, प्रिंस सिंह, आलोक, सुबोध यादव, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी, फरहीन फातमा, यासमीन परवीन सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…