Home Featured कोरोना से छुटकारा का एकमात्र उपाय है टीकाकरण: आरसीपी सिंह।
June 20, 2021

कोरोना से छुटकारा का एकमात्र उपाय है टीकाकरण: आरसीपी सिंह।

दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से छुटकारा का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसे बूथ स्तर के कार्यकर्ता कारगर ढंग से कराने में भूमिका निभाएं। उन्होंने रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी महामारियों पर नियंत्रण टीकाकरण से ही किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाते हैं, जबकि सऊदी अरब तथा बांग्लादेश जैसों देशों में भी टीकाकरण हो रहा है। चुनौती का सामना करना है तो टीकाकरण करा लें। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में कोरोना काल में भूख से एक भी मौत नहीं हुई है। मास्क को अंगवस्त्र के रूप में स्वीकार कर लें। सामाजिक दूरी बनाकर रहें। समूह से बचना होगा। खुली जगह पर रहें तथा टीकाकरण कराएं। यह पांच स्तर है जिसके आधार पर कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। साथ ही स्वच्छता का ध्यान रखें। शादी-ब्याह एवं श्राद्ध में भीड़ न जुटाएं। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी कोरोना से छुटकारा के लिए टीका लगाने की अपील की। वर्चुअल बैठक में शामिल हुए इंग्लैंड के डॉक्टर रंजीत सिंह ने कोरोना संक्रमित लोगों से कहा कि अधिक से अधिक पानी पिएं। वर्चुअल सम्मेलन में कोरोना से हुई मौत वालों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां, शंभू नाथ झा, मदन प्रसाद राय, विमल चौधरी, प्रदीप महतो सहित कई अन्य थे।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…