Home Featured लागातर हो रही बारिश के कारण बढ़ा बागमती नदी का जलस्तर।
June 30, 2021

लागातर हो रही बारिश के कारण बढ़ा बागमती नदी का जलस्तर।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: लागातर हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों को अस्त व्यस्त कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी मोहल्ले हैं जो शहर के किनारे से गुजरी बागमती नदी के बगल में ही। मोहल्लेवासियों की नजर नदी की जलस्तर पर है। मंगलवार की शाम को क़िलाघाट के निकट बागमती नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई। बागमती नदी के ऊपर बने बाजितपुर पुल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी का जलस्तर लगभग चार से पाँच फ़ीट तक बढ़ा है। हालांकि नदी के पानी का स्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है। लोगों ने बताया कि नदी के किनारे से ऊपर तक सीढ़ी है। इसमें सीढ़ी के 22 पायदान अभी भी बाहर नजर आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि अभी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। हालांकि नदी के पानी की धार में तेजी देखने को मिल रही थी और इस दौरान नदी के किनारे नाव पर सवार कुछ लोग भी देखे गए।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…