Home Featured परिवहन विभाग द्वारा छोटे से लेकर बड़े वाहनों की शुरू हुई जांच।
September 18, 2021

परिवहन विभाग द्वारा छोटे से लेकर बड़े वाहनों की शुरू हुई जांच।

 

दरभंगा: दरभंगा में अब केवल दो चक्का वाहन में हेलमेट या चार चक्का वाहन में सीट बेल्ट ही चेक नही होंगे, बल्कि बड़े वाहनों के कागजात आदि का भी चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। इसी के तहत जिला परिवहन पदधिकारी के निर्देश पर शनिवार को विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसी के तहत बिना परमिट चल रहे बसों, बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवार तथा ऐसे ऑटो जो बिना परमिट के या बिना वैध कागजात के चल रहे थे, उन्हें फाइन किया गया है। इसके तहत 6 बाइक, 4 बस और 5 ऑटो को फाइन किया गया है।

इन सभी से लगभग एक लाख रुपये से अधिक का फाइन किया गया है। शनिवार को शहर के पोलो मैदान के निकट, मब्बी एवं बहेड़ा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लोगो को जागरूक करने केलिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…