Home Featured फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में सीओ ने दो लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी।
July 26, 2022

फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में सीओ ने दो लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी।

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर अंचलाधिकारी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने फर्जी रूरल एरिया सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मंगलवार को थाने में जालसाजी व धोखाधड़ी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी सुरेंद्र कुमार निराला तथा मधुबनी जिले के भवानीपुर के मेघौल टोला निवासी दुर्गानंद झा को नामजद किया गया है। मामला जवाहर नवोदय वद्यिालय प्रवेश परीक्षा 2022 से संबंधित बताया जाता है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित सुरेंद्र कुमार निराला की पुत्री अंशु कुमारी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण घोषित की गयी है। मंगलवार को आरोपित अपनी पुत्री के लिए रूरल एरिया सर्टिफिकेट बनवाने अंचल कार्यालय आया तथा सीओ को आवेदन के साथ पूर्व में निर्गत प्रमाण-पत्र की छायाप्रति सौंपी। सीओ ने प्रमाणपत्र पर सीओ तथा हल्का कर्मचारी के फर्जी हस्ताक्षर के बारे में पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि बीईओ ने गलती से सीओ की जगह हस्ताक्षर कर दिया है। सीओ ने जब बीईओ से इस संबंध में पूछा तो बीईओ ने बताया कि उनका हस्ताक्षर नहीं है। इतना ही नहीं, आरोपितों ने मध्य वद्यिालय बुढ़ेब के एचएम का हस्ताक्षर भी फर्जी किया था। सीओ ने बताया कि वद्यिालय के प्रधानाध्यापक का नाम फूलेश्वर यादव है जबकि संलग्न छायाप्रति में रामप्रसाद यादव का हस्ताक्षर है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर खुलासा करेगी।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…