Home Featured बीएड विभाग के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
August 28, 2022

बीएड विभाग के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

दरभंगा: दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बीएड (नियमित) विभाग के स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने पर 23 से 29 अगस्त के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार की देर शाम विभाग के छात्र-छात्राओं ने जुबली हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। इसमें उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। ‘पधारो म्हारो देश, ‘सामा चकेवा, ‘हम छी मैथिल, मिथिला के वासी और देशभक्ति के स्किट की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

Advertisement

कलाकारों ने लघु नाटिकाओं के माध्यम से सामाजिक संदेश देकर वाहवाही बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चला। मुख्य अतिथि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए मैथिली कविता पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डब्ल्यूआईटी के निदेशक प्रो. बीएस झा, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ. मो. ज्या हैदर, प्रेस एवं मीडिया प्रदाधिकारी डॉ. आरएन चौरसिया, विधि पदाधिकारी डॉ. सोनी सिंह और डॉ. अवनि रंजन सिंह शामिल थे। बीएड (नियमित) के विभागध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा का निखार होता है। छात्रों का सर्वांगीण विकास हो, इसमें शिक्षक एवं अभिभावक दोनों की समान भूमिका होती है। शिक्षा संस्थान को अभिभावकों को यह अवसर देना चाहिए कि वे बच्चों की प्रगति को स्वयं देख सकें।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…