Home Featured गोपाष्टमी पर की गयी गायों की पूजा।
November 1, 2022

गोपाष्टमी पर की गयी गायों की पूजा।

दरभंगा: जिले में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक लोग गायों की पूजा करते दिखे। शहर के मिर्जापुर स्थित गोशाला में इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया। हालांकि इस गोशाला की हालत किसी से छिपी नहीं है। किस प्रकार वहां की गायों को नारकीय हालत में रखा जाता है, इसकी खबर कई बार सामने आ चुकी है। पर मंगलवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर गोशाला का नजारा कुछ अलग ही बदला बदला सा दिखा।

दरअसल, गोपाष्टमी के अवसर पर सुबह से ही लोगों की भीड़ गोशाला में उमड़ने लगी। बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने गोशाला में पहुंचकर गो माता की पूजा की व उन्हें भोजन कराया। लोगों ने गोशाला में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पशुपालन विभाग से आए डॉ. प्रशांत प्रकाश ने गायों के स्वास्थ का निरीक्षण किया।

Advertisement

मौके पर गोशाला के उपाध्यक्ष अजय कुमार पोद्दार, प्रधान सचिव पवन कुमार सुरेका, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बागरिया, सचिव कृष्णा कुमार अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सर्राफ, विवेक बजाज आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…