Home Featured डीएमसीएच में वर्चस्व को लेकर दो ठेकेदारों के बीच अधीक्षक कार्यालय परिसर में मारपीट।
November 11, 2022

डीएमसीएच में वर्चस्व को लेकर दो ठेकेदारों के बीच अधीक्षक कार्यालय परिसर में मारपीट।

दरभंगा: डीएमसीएच में वर्चस्व को लेकर दो ठेकेदारों के बीच टकराव होने से परिसर में दो दिनों से माहौल गरम है।

दोनों गुटों के बीच मारपीट की आशंका को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन तनाव का माहौल बना रहा है। बेंता ओपी की पुलिस परिसर में गश्त लगाती रही। मामला पूरे दिन कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की देर शाम दोनों ठेकेदार अधीक्षक कार्यालय परिसर में मौजूद थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच जमकर बहस होने के बाद मामला गरम हो गया। इसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान एक ठेकेदार ने दूसरे को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया। एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए दोनों वहां से निकल गए। बताया जाता है पिटाई से खार खाए ठेकेदार ने गुरुवार की देर शाम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अललपट्टी चौराहे पर दूसरे ठेकेदार के पुत्र की पिटाई कर दी। इसके बाद माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया। देर रात हुई झड़प का खामियाजा शुक्रवार की सुबह एक तीसरे पेटी कंट्रैक्टर को भुगतना पड़ा।

Advertisement

अललपट्टी चौक पर की गई पिटाई से बौखलाया युवक कुछ लोगों के साथ ठेकेदार की खोज में पहुंचा। उसके नहीं मिलने पर उसने पेटी कंट्रैक्टर को अधीक्षक कार्यालय के पास तिराहे पर पीट दिया। बहरहाल वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अस्पताल परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। लोग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि उन्हें किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है।

वहीं, बेंता ओपी अध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि मामले में तीन आवेदन मिले हैं। इस आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…