Home Featured डीएमसीएच में जीविका दीदी की रसोई खुलने का रास्ता साफ, मरीजों को मिलेगा मुफ्त पौष्टिक भोजन।
November 11, 2022

डीएमसीएच में जीविका दीदी की रसोई खुलने का रास्ता साफ, मरीजों को मिलेगा मुफ्त पौष्टिक भोजन।

दरभंगा: डीएमसीएच में अब जीविका दीदी मरीजों को भोजन बनाकर पड़ोसेगी। जिसके रसोई खुलने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी माह से जीविका दीदी की रसोई का स्वादिष्ट भोजन मरीजों के साथ ही परिजन भी स्वाद ले सकेंगे। मालूम हाे कि मरीजों के को जीविका दीदी मुफ्त में तीन समय नाश्ता व भोजन खिलाएगी। जबकि मरीज के परिजनों को इसके लिए न्यूनतम दर पर मिलेगा। इसके लिए जीविका की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा से मुलाकात की।

Advertisement

इस दौरान जीविका की तृषा कुमारी, संतोष कुमार और सिकंदर आजम को रसोई घर के लिए तीन जगहों को दिखाया गया।

जीविका कर्मियों ने अस्पताल के डाइट सेक्शन, पुरानी रेडियोलॉजी विभाग व एक अन्य जगहों को दिखाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही चिह्नित जगह की मरम्मत आदि कार्य संपन्न कराया जाएगा। फिर जीविका दीदी की रसोई के स्वाद का आनंद मरीज उठाएंगे। इस रसोई की खासियत यह होगी कि यहां मिलने वाला भोजन पौष्टिक होगा।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…