Home Featured नशामुक्त बिहार का संदेश लेकर दौड़ा दरभंगा।
November 13, 2022

नशामुक्त बिहार का संदेश लेकर दौड़ा दरभंगा।

दरभंगा: नशामुक्त बिहार का संदेश लेकर रविवार की सुबह बालक-बालिकाओं ने एक साथ दौड़ लगायी। इस दौरान उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा था।

हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रसासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। नेहरू स्टेडियम से 10 किमी बालक-बालिका व पांच किमी बालक-बालिका वर्ग की हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

नेहरू स्टेडियम में सूचना व जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से आयोजित सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों के बीच मनोरंजन के जरिये नशामुक्ति का संदेश दिया गया। डीएम राजीव रैशन ने मैराथन के पूर्व प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मद्य निषेध व नशामुक्ति के प्रति राज्य सरकार संकल्पित है। यह तभी सफल होगा जब यहां के सभी नागरिकों की उसमें उत्साह के साथ बराबर की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के अनुरोध पर ही राज्य में मद्य निषेध लागू किया। यदि यहां के नागरिक ठान लेंगे तो इस अभियान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पवित्र है और हम में उत्साह भी है। बुराई में उतनी ताकत नहीं की अच्छाई का मार्ग रोक सके, जरूरत इस बात की है कि हम प्रयत्न करें।

Advertisement

इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से छोटे अंतराल में 10 किमी बालक, 10 किमी बालिका वर्ग और पांच किमी बालक व बालिका वर्ग का हाफ मैराथन के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक जनसम्पर्क, मुख्यालय डीएसपी, जिला खेल पदाधिकारी एवं सचिव जिला खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। 10 किमी बालक वर्ग के मैराथन में प्रथम स्थान कृति राज, द्वितीय स्थान मोनू शर्मा एवं तृतीय स्थान संदीप कुमार ने प्राप्त किया। रामानन्द सिंह, विकास कुमार, सामु कुमार पासवान, भास्कर कुमार सिंह, संतोष कुमार, गणेश कुमार महतो एवं राजेश कुमार पासवान ने क्रमश चैथा से 10वां स्थान प्राप्त किया। 10 किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शारदामणि, द्वितीय स्थान राजनन्दनी एवं तृतीय स्थान रीमा कुमारी ने प्राप्त किया। पार्वती, चन्दा, चांदनी, भारती, काजल, प्रीत एवं आफरीन ने क्रमश चैथा से 10वां स्थान प्राप्त किया। पांच किमी बालक वर्ग के मैराथन में प्रथम स्थान शिवम कुमार, द्वितीय स्थान सुभम कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान रोहन कुमार यादव ने प्राप्त किया। नीतीश कुमार, सोनू कुमार मुखिया, मो. आसिफ अली, आदित्य कुमार, बप्पी राम, राधेश कुमार शर्मा एवं शिवम कुमार ने क्रमश चैथे से 10वां स्थान प्राप्त किया। पांच किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूर्णिमा, द्वितीय स्थान आरती व तृतीय स्थान प्रतिभा ने प्राप्त किया। डॉली, गुरी, स्मृति, मानली, रितिका और प्रगति ने क्रमश चैथे से 10वां स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

चारों वर्ग के मैराथन में सर्वाधिक पुरस्कार राज्य एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा के बच्चों ने प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन में 70 वर्षीय सुरेंद्र लाल देव ने 18वां तथा 58 वर्षीय पवन कुमार ने 16वां स्थान प्राप्त किया। डीएम ने इन दोनों को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों वरिष्ठ नागरिक अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को दो हजार रुपये तथा चौथे से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रति विजेता एक हजार रुपये एवं मेडल से सम्मानित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि का टोकन चेक एवं मेडल डीएम ने दिया। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले जितेंद्र सिंह, सचिव जिला खेल संघ, प्रदीप गुप्ता सचिव क्रिकेट संघ, समाजसेवी नवीन सिन्हा, क्रिकेटर जावेद आलम कबड्डी से जुड़े अखलाक उर रहमान तथा चलंत दस्ते में शामिल आशीष कुमार, राजेश कुमार, फूलो यादव आदि मौजूद थे।

इस दौरान अरुण ठाकुर, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, विक्रांत सिंह, मिथिलेश दास, राजेश्वर शर्मा, राधागोविंद झा, राजेश कुमार यादव, किरण कुमारी, बेवी कुमारी, मालती कुमारी एवं पुष्पा कुमारी आदि भी मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…