Home Featured न्यूयॉर्क मॉडल की तर्ज पर बन रहा है तारामंडल, दिसम्बर में पूर्ण होगा प्रथम चरण का कार्य।
November 28, 2022

न्यूयॉर्क मॉडल की तर्ज पर बन रहा है तारामंडल, दिसम्बर में पूर्ण होगा प्रथम चरण का कार्य।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा के लोगों केलिए निर्माणाधीन तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का दीदार जल्द करने की उम्मीद बढ़ी है। दिसम्बर में इसके प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने जा रहा है. इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से न्यूयॉर्क मॉडल पर आधारित है। बता दें कि यहां के कंसलटेंट न्यूयॉर्क के ही हैं। यह तारामंडल अपने आप में अनूठा होगा. जबकि दरभंगा में बनने वाले तारामंडल में 164 करोड़ की लागत आएगी।

दरभंगा में निर्माणाधीन तारामंडल के प्रोजेक्ट इंजीनियर अब्दुल बारी ने बताया कि न्यूयॉर्क की तर्ज पर दरभंगा में तारामंडल का निर्माण कार्य चल रहा है और इसके कंसलटेंट न्यूयॉर्क से ही हैं। यह भारत और बिहार का नंबर वन तारामंडल बनेगा। इस तारामंडल में आधुनिकता का समावेशन किया जा रहा है, जिससे आस-पास के लोगों को काफी फायदा होने वाला है।

प्रोजेक्ट इंजीनियर अब्दुल बारी ने बताया कि यहां तारामंडल के अलावा साइंस म्यूजियम भी तैयार हो रहा है जिससे यहां के बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बच्चों को तारामंडल में साइंस से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी और उन्हें साइंस के साथ अपने आगे की पढ़ाई में भी काफी मदद मिल सकती है। इस तारामंडल में अंतरिक्ष के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही ग्रहों के बारे में और उपग्रहों के बारे में भी बच्चों को रोचक जानकारी मिलेगी। वहीं, खगोलीय विद्या के बारे में भी बताया जाएगा।

Advertisement

दरभंगा में 164 करोड़ की लागत से बनने वाला यह तारामंडल यहां के लोगों को विज्ञान संग्रहालय के साथ खगोलीय ज्ञान और तारों की सैर कराएगा। इसके पहले फेज में 74 करोड़ की लागत से कार्य किया जा चुका है। सेकंड फेज का कार्य चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर महीने से यहां लोग तारों की सैर कर सकेंगे। इस तारामंडल में प्रयोग किए जाने वाले सामग्री को चंडीगढ़ से मंगवाया जा रहा है। तारामंडल घूमने आने वालों के लिए विशेष सुविधा का भी इंतजाम किया गया है, जिसमें आपको तारामंडल के अंदर ही कैफेटेरिया की सुविधा दी जाएगी। साथ में पार्किंग से लेकर गार्डन तक की व्यवस्था यहां पर की जा रही है।

Share

Check Also

दरभंगा में ही बनेगा बिहार का दूसरा एम्स : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पोखरभिंडा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गो…