Home Featured व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी।
1 week ago

व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी।

दरभंगा: जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने दरभंगा व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद के नेतृत्व में विभाग के करीब 30 सिपाही व 10 पदाधिकारी ने व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि राज्य स्तर पर न्यायालय में अग्नि से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल करना है। उसी के तहत दरभंगा न्यायालय में किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…